24.8 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक, दो कर्मी बेहोश

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट (Lucknow airport) के कार्गो में आज उस समय अफरा-तफरी का मौहाल हो गया जब एक रेडियो एक्टिव मेटेरियल (Radioactive material) लीक हो गया। इसके कारण कार्गो के दो कर्मी बेहोश हो गए। सीआईएसएफ (CISF) मौके पर पहुंची। वहीं एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें-विरोध के आगे झुकी योगी सरकार, स्थगित की गई डिजिटल हाजिरी व्यवस्था

सुरक्षा के लिहाज से करीब डेढ़ किलोमीटर का एरिया खाली कराया जा रहा है। बता दें कि खबर सुनते ही एयरपोर्ट (Lucknow airport) पर सभी यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। टर्मिनल 3 खाली कराकर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ (NDRF) को सौंप दिया गया है। एयरपोर्ट (Lucknow airport) प्रवक्ता ने कैंसर की दवा (cancer medicine) से इसके लीक होने की पुष्टि की है।

लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow airport) के टर्मिनल 3 पर लखनऊ से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स में कैंसर की दवाएं (cancer medicine) भेजी जा रही थीं। लगेज स्कैनर से जांच के दौरान बीप सुनाई दी। कैंसर की दवा (cancer medicine) का बॉक्स खोल दिया गया। उसको सुरक्षित करने में जिस रेडियो एक्टिव मटेरियल (Radioactive material) का इस्तेमाल होता है वो लीक हो गया। मौके पर दो कार्गो कर्मचारी बेहोश हो गए, यात्रियों (passengers) के बीच भगदड़ मच गई।

घटना के बाद एनडीआरएफ (NDRF) के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल भी कानपुर से एयरपोर्ट (Lucknow airport) पहुंचे हैं। वह वहां ट्रेन हादसे में गए थे। आपको बता दें कि रेडियो एक्टिव विकरण (Radioactive material) बहुत ही घातक होता है।

Tag: #nextindiatimes #Lucknowairport #Radioactivematerial

RELATED ARTICLE

close button