32 C
Lucknow
Sunday, June 23, 2024

दूसरे Pre Wedding पर राधिका ने पहनी ‘लव लेटर’ वाली खास ड्रेस

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। यूरोप के एक क्रूज शिप पर आयोजित एक शानदार दूसरे प्री-वेडिंग (Pre Wedding) समारोह के बाद Anant ambani और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें अनंत (Anant Ambani) और राधिका (Radhika Merchant) बचपन से एक दूसरे के अच्छे दोस्त है और जल्द ही अब वो शादी के बंधन में बंधने वाले है।

यह भी पढ़ें-Anant-Radhika Pre wedding: समाप्त हुआ जश्न, वापस लौटे मेहमान

दोनों ने बॉलीवुड के बड़े दिग्गजों और अपने परिवारजनों के मौजूदगी में गुजरात के जामनगर में अपनी पहली pre wedding का भव्य आयोजन किया था। वहीं उन्होंने अपनी दूसरी pre wedding का आयोजन इटली के एक शानदार क्रूज पर की थी। जिसमें देश- विदेश के कई मेहमान शामिल हुए। वहीं इस फंक्शन में सबसे खास थी राधिका (Radhika Merchant) की ड्रेस (dress) जो चर्चा का विषय बन गई जीं हा आपको बता दें कि राधिका (Radhika Merchant) ने इस कार्यक्रम में अपने पति अनंत के द्वारा लिखे गये love letter वाली ड्रेस को पहना था।

वैसे तो 4 दिनों तक चली इस क्रूज पार्टी में हर दिन राधिका (Radhika Merchant) एक बेहद अलग अंदाज में दिखाई दी। वो हर दिन परी की तरह खूबसूरत लग रहीं थी। लेकिन उनकी ये ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस (dress) कुछ खास थी। दरअसल, इस ड्रेस में उनके पति Anant ambani के द्वारा लिखा गया एक love letter छुपा हुआ था। जो अनंत ने राधिका को उनके 22वें जन्मदिन पर दिया था।

आपको बता दें राधिका (Radhika Merchant) की इस खास ड्रेस (dress) को डिजाइनर राबर्ट वुन ने डिजाइन किया था। इस खास ड्रेस को अनंत (Anant Ambani) के प्यार भरे शब्दों के धागों से बुना गया है। इस ड्रेस (dress) में ब्लैक कलर की टॉप के साथ व्हाइट कलर की स्कर्ट अटैच है वहीं पूरे ड्रेस में अंनत द्वारा लिखे गए शब्द है। इस ड्रेस को स्प्रिंग 2024 कलेक्शन से चुना गया है। राधिका (Radhika Merchant) ने इस यूनिक ड्रेस के साथ डायमंड की जूलरी पहनकर अपने लुक को कंपलीट किया था।

Tag: #nextindiatimes #dress #RadhikaMerchant

RELATED ARTICLE