26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

पहले टेस्ट में रचिन रविंद्र ने जड़ा अर्धशतक, न्‍यूजीलैंड की बढ़त 200 पार

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर (बुधवार) से बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं। पहले दिन बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका और खेल रद्द करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने 50 ओवरों में तीन विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। आज तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। न्‍यूजीलैंड (New Zealand) टीम का सात विकेट गिरने के बाद भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने अर्धशतक लगाया हैं। न्‍यूजीलैंड ने 213 रनों की बढ़त हासिल कर ली हैं। खबर लिखें जानें तक न्‍यूजीलैंड का स्कोर 261/7 (71.2 ओवर) था। न्‍यूजीलैंड ने 215 रन की बढ़त हासिल कर ली हैं।

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) क्‍लासिक अंदाज में बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। उन्‍होंने कुलदीप यादव द्वारा पारी के 70वें ओवर की दूसरी व तीसरी गेंद पर लगातार चौके जमाए। दूसरी गेंद पर बाउंड्री जमाते ही रवींद्र (Rachin Ravindra) ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ न्‍यूजीलैंड (New Zealand) की बढ़त 200 रन के पार भी हुई। टिम साउथी क्रीज पर रवींद्र का साथ निभा रहे हैं।

उधर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय टीम की वापसी कराई है। जडेजा ने फिलिप्स के बाद पारी के 65वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैट हेनरी को क्‍लीन बोल्‍ड किया। जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लेंथ गेंद डाली, जिस पर हेनरी बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन पूरी तरह चूक गए। गेंद सीधे स्‍टंप्‍स पर जाकर लगी। मैट हेनरी ने 9 गेंदों में दो चौके के सहारे 8 रन बनाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने टॉम ब्‍लंडेल का दूसरी स्लिप में अच्‍छा कैच लपका।

Tag: #nextindiatimes #RachinRavindra #NewZealand

RELATED ARTICLE

close button