13.4 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

दुनिया भर में बजा ‘पुष्पा 2’ का डंका, पहले ही दिन बना डाले कई रिकॉर्ड

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा-2’रिलीज हो गई है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना अभिनीत इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा घरों में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है।

यह भी पढ़ें-पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में भीड़ हुई बेकाबू, एक महिला की मौत; 2 घायल

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अब आधिकारिक तौर पर भारतीय सिनेमा के बादशाह बन गए हैं। दरअसल Allu Arjun की एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास रच दिया है। ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) 4 दिसंबर को रिकॉर्ड तोड़ नाइट प्रीव्यू के बाद 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। यह फिल्म रिलीज के पहले दिन घरेलू बाजार में सभी भाषाओं में 175.1 करोड़ का कलेक्शन कर देश की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

Pushpa 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने RRR (कुल 156 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। पुष्पा 2 हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर साबित होने वाली पहली साउथ इंडियन फिल्म है। Pushpa 2 नॉन हॉलिडे में सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस (प्रीमियर सहित) पर 200 करोड़ की सकल ओपनिंग लेने वाली पहली फिल्म बन गई है।

Pushpa 2 दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई, जिसने SS राजामौली के निर्देशन में बनी RRR (223 करोड़ की कमाई) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुष्पा 2 एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगु और हिंदी) में 50 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है।आपको बता दें कि पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर तेलुगु में 85 करोड़ और हिंदी में 67 करोड़ की कमाई की है।

Tag: #nextindiatimes #Pushpa2 #AlluArjun

RELATED ARTICLE

close button