13.4 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

‘पुष्पा 2’ को लगा बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों में ही ऑनलाइन हुई लीक

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) आज रिलीज हो गई है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अभिनीत इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। उधर फिल्म के कुछ ही शो हो पाए हैं, इसी बीच फिल्म (film) ऑनलाइन लीक हो गई है।

यह भी पढ़ें-पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में भीड़ हुई बेकाबू, एक महिला की मौत; 2 घायल

लोग सोशल मीडिया (social media) पर तस्वीर का रिव्यू कर रहे हैं लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। यह खबर निर्माताओं की चिंता बढ़ाने वाली है, क्योंकि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। दरअसल फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa-2) आज 5 दिसंबर की सुबह रिलीज हो गई है। ‘पुष्पा-2’ 2021 की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का सीक्वल है। पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर होने के बाद मेकर्स ने दूसरे पार्ट की घोषणा की थी। कई बार रिलीज डेट टालने के बाद आखिरकार आज फिल्म (film) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।

रिलीज के पहले ही दिन कुछ घंटों में फिल्म (film) का लीक हो जाना मेकर्स के लिए बड़ा झटका हो सकता है। अब लोग इस फिल्म (Pushpa-2) को फ्री में डाउनलोड करके देख सकते हैं। फिल्म को 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में पायरेसी प्लेटफॉर्म पर लीक किया गया है। इसलिए इस फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ने की पूरी संभावना है।

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म (film) को इबोम्मा, तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीज़िला, तमिलयोगी, तमिलब्लास्टर्स, जैशा मूवीज़, 9aks मूवीज़, मूवीडा और बॉली4यू जैसे टोरेंट प्लेटफॉर्म और पायरेसी वेबसाइट पर लीक किया गया है। बता दें कि आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ (Pushpa-2) के लगभग सभी शो हाउसफुल हैं। ऐसे में अगर यह बहुप्रतीक्षित फिल्म फ्री में उपलब्ध हो जाती है तो दर्शक थिएटर नहीं जाएंगे। इससे कमाई के मामले में बड़ा झटका लग सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Pushpa2 #AlluArjun #film

RELATED ARTICLE

close button