पुणे। पुणे (Pune) पुलिस ने शुक्रवार तड़के स्वर्गेट बस डिपो पर खड़ी बस में युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (police) उसे आज शिवाजी नगर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। पुलिस उपायुक्त मात्रसना पाटिल के अनुसार, पुणे (Pune) पुलिस के 100 से अधिक पुलिसकर्मी गुरुवार सुबह से ही ड्रोन (drones) और खोजी कुत्तों की मदद से गुनात गांव में आरोपी गाडे की तलाश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें-अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का KGMU में अबॉर्शन, भ्रूण के सैंपल का होगा DNA टेस्ट
खोजी कुत्ते, ड्रोन (drones) और 100 से अधिक पुलिस (police) वालों की टीम उसे खोज नहीं पाई। पिछले तीन दिनों से खेतों में छिपे आरोपी ने कुछ ऐसा किया कि पुलिस का उस तक पहुंचना आसान हो गया। गुरुवार देर रात पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी गन्ने के खेत में छिपा हुआ है। इस पर पुलिस ने उसे आज तड़के गुनात गांव में गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया।
उसे पुणे (Pune) के लस्कर पुलिस स्टेशन लाया गया है और उसकी मेडिकल जांच कराई गई है। आरोपी को आज शिवाजी नगर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने 25 फरवरी की सुबह 5.30 बजे 26 वर्षीय युवती को स्वर्गेट बस डिपो पर खड़ी बस में ले जाकर दुष्कर्म किया था और मौके से फरार हो गया था। इस मामले की शिकायत स्वारगेट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। पुलिस घटना के 75 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही।

घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे तब हुई जब पीड़िता सतारा में अपने घर जाने के लिए पुणे (Pune) के स्वारगेट बस स्टैंड स्टैंड पर आई थी, तभी वहां घूम रहे आरोपी ने महिला को किसी बहाने से अपने पास बुलाया। पुलिस (police) के मुताबिक दत्तात्रेय रामदास गाडे ने महिला को झांसा देकर दूसरी बस में बैठा दिया और कहा कि यह बस उसके गंतव्य की ओर जा रही है। उसकी बातों पर विश्वास करके महिला बस में चढ़ गई, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया और बस के अंदर ही उसके साथ रेप कर मौके से भाग गया।
Tag: #nextindiatimes #PuneRapeCase #police