27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

पश्चिम बंगाल में पहली बार ‘रामनवमी’ पर सार्वजनिक अवकाश, BJP ने कसा तंज

कोलकाता। 2024 लोकसभा चुनावों (Lok Sabha election) से पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने रामनवमी (Ram Navami) को अवकाश रखने की घोषणा की है। यह पहला मौका है जब राज्य में रामनवमी पर सरकारी (government) छुट्‌टी घोषित की गई है। रामनवमी (Ram Navami) 17 अप्रैल को है। राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए एक आदेश में इसका ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें-शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के लिए बंगाल पुलिस के मुख्यालय पहुंची CBI टीम

पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी (BJP) ने पलटवार भी किया है। बीजेपी (BJP) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तंज कसते हुए लिखा है कि ममता बनर्जी, जो हर बार ‘जय श्री राम’ सुनते ही गुस्सा हो जाती थीं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में रामनवमी (Ram Navami) को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। मालवीय ने लिखा है कि ऐसा उन्होंने अपनी हिंदू विरोधी छवि की वजह से किया है। हालांकि अब बहुत देर हो गई है।

अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) के फैसले पर आगे लिखा है कि क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह सुनिश्चित करेंगी कि कि रामनवमी (Ram Navami) के जुलूस पर कोई पथराव न हो। क्या वह ऐसा करेंगी? मालवीय ने आखिर में लिखा, जय श्री राम। पश्चिम बंगाल में रामनवमी (Ram Navami) पर अवकाश घोषित नहीं करने को लेकर पहले के सालों में बीजेपी (BJP) ममता बनर्जी पर निशाना साधती आई है। यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने रामनवमी पर अवकाश घोषित किया है। पश्चिम बंगाल सरकार यह रामनवमी (Ram Navami) पर छुट्‌टी का ऐलान टीएमसी की रैली से ठीक पहले किया है।

राज्य में एक साथ कई मोर्चों पर चुनौतियों के सामना कर रही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने 10 मार्च (यानी रविवार) को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक बड़ी रैली रखी है। इसे लोकसभा चुनावों के शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है। बीते सालों में रामनवमी (Ram Navami) और हनुमान जयंती पर राज्य में हिंसक घटनाएं सामने आती रहीं हैं। अब देखना है कि आज की रैली में ममता बनर्जी बीजेपी की तरफ से उठाए गए तमाम मुद्दों पर क्या बोलती हैं।

Tag: #nextindiatimes #RamNavami #BJP #LokSabhaelection

RELATED ARTICLE

close button