16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

PSL 2024: बाबर आजम ने रचा बड़ा कीर्तिमान, जड़ डाले इतने छक्के कि…

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में रविवार को इतिहास रच दिया। बाबर (Babar Azam) पीएसएल (PSL) के इतिहास में 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 29वां रन बनाते ही बाबर (Babar Azam) ने यह उपलब्धि हासिल की।

यह भी पढ़ें-दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी मात, सीरीज में हासिल की बढ़त

बाबर (Babar Azam) पीएसएल (PSL) इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कोई भी अन्य खिलाड़ी पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान के आस-पास भी नहीं है। हालांकि रविवार की पारी ने बाबर (Babar Azam) को टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 10,000 रन के और करीब पहुंचा दिया है। बाबर (Babar Azam) के नाम पर वर्तमान में 9,926 रन हैं और 74 और रन बनाने से वह इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के बाद ऐसा करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के दूसरे खिलाड़ी होंगे।

बात करें मैच की तो बाबर (Babar Azam) की टीम पेशावर जाल्मी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर को 207 रन का लक्ष्य दिया था। बाबर (Babar Azam) ने 42 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 42 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि जाल्मी को 16 रन से यह मैच गंवाना पड़ा।

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान (Pakistan) की हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam) को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। हार की जिम्मेदारी लेते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। अब वह टीम में बतौर सीनियर खिलाड़ी के रूप में खेलते हैं।

Tag: #nextindiatimes #BabarAzam #PSL2024 #Pakistan

RELATED ARTICLE

close button