इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन पूरे देश में अपना विरोध (protest) जताने में जुटे हैं। राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब इमरान खान की पार्टी ने अपने विरोध मार्च को बढ़ाने की तैयारी की है। इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी का नाम तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) है।
यह भी पढ़ें-अब इस मामले में फंसे इमरान खान, 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
उसने लोगों से गुलामी की बेड़ियां तोड़ने और मार्च में शामिल होने की अपील की। हालांकि इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) सरकार विरोध प्रदर्शन को कुचलने की कोशिश में जुटी है। पीटीआई के विरोध प्रदर्शन (protest) को देखते हुए इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को आंशिक रूप से निलंबित कर दिया गया है।
इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मेट्रो बस सेवाओं समेत सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा फैजाबाद के सभी बस टर्मिनलों पर बैरिकेडिंग की गई है। 18 नवंबर से इस्लामाबाद (Islamabad) में धारा 144 लागू है। इसके बाद पंजाब सरकार ने भी 23 नवंबर से 25 नवंबर तक पूरे प्रांत में धारा 144 लागू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) रेलवे ने लाहौर, रावलपिंडी और पेशावर के बीच सभी ट्रेनों को निलंबित कर दिया है। मुल्तान से फैसलाबाद भी कोई ट्रेन नहीं जाएगी। कुल 25 ट्रेनों को रद किया गया है। हालांकि यात्रियों को रिफंड किया जाएगा।

पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने देशभर में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की है। प्रमुख सड़कों को सील कर दिया गया है। इस्लामाबाद (Islamabad) को आने वाली सभी सड़कों पर अवरोधक लगाए गए हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि अदालत के आदेश के मुताबिक इस्लामाबाद में किसी भी विरोध प्रदर्शन और धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #ImranKhan #protest