पटना। बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विपक्षी दलों ने शनिवार को राजधानी पटना और सभी जिला मुख्यालयों में संयुक्त रूप से विरोध मार्च निकाला। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जेडीयू बीजेपी (एनडीए) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं।
राज्य में आम आदमी तो छोड़िए, यहां जनप्रतिनिधि का परिवार भी सुरक्षित नहीं है। विपक्षी दलों ने पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी कार्यालय से सुबह 10 बजे विरोध मार्च निकाला। यह मार्च डाकबंगला चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक गया। विरोध मार्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सरकार चुप है। सरकार हाई लेवल मीटिंग करती है। इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं नहीं रुक रही हैं।
सरकार को इसका जवाब देना होगा। हम इसका जवाब बिहार विधानसभा सत्र में भी लेकर जाएंगे। जब बिहार के नेताओं के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, जनता सुरक्षित नहीं है, तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गद्दी पर क्यों बैठे हैं? इसका खामियाजा नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भुगतना पड़ेगा।
Tag: #nextindiatimes #protest #tejasviyadav