31.3 C
Lucknow
Friday, August 22, 2025

भारत की बेहतरीन और सस्ती होस्टिंग प्रोवाइडर है ProHosty Web Hosting

टेक्नोलॉजी डेस्क। आज इंटरनेट का युग है और हर छोटा-बड़ा बिज़नेस, स्टार्टअप, ब्लॉगर और फ्रीलांसर अपनी ऑनलाइन पहचान बनाना चाहता है। वेबसाइट बनाने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ होती है Domain Name और Web Hosting। अगर आप एक भरोसेमंद, किफ़ायती और सुरक्षित वेब होस्टिंग प्रोवाइडर की तलाश में हैं, तो ProHosty Web Hosting आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

यह भी पढ़ें-आ रहा Vivo का एक और कमाल का फोन, जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स

ProHosty Web Hosting क्या है?

ProHosty Web Hosting एक तेजी से बढ़ती हुई Information Technology (IT) और Internet Services कंपनी है जिसकी शुरुआत 2018 में Shivansh Shukla ने की थी। Rae Bareli, Uttar Pradesh से शुरू हुई यह कंपनी आज पूरे भारत और विदेशों तक अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही है।

ProHosty अपने ग्राहकों को किफ़ायती और सुरक्षित डिजिटल समाधान उपलब्ध कराता है। इसमें Domain Registration, Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Servers, Cloud Hosting, SSL Certificates, Professional Email Hosting, और E-commerce Hosting Solutions जैसी सेवाएँ शामिल हैं। ProHosty की Services हैं- (Domain + Hosting + Security + Business Solutions) और Domain Services; ProHosty अपने ग्राहकों को आसानी से डोमेन खरीदने, ट्रांसफर करने और रिन्यू करने की सुविधा देता है।

-Domain Registration – (.com, .net, .org, .xyz, .store, और country TLDs)

-Domain Transfer – किसी भी रजिस्ट्रार से ProHosty में आसान डोमेन ट्रांसफर।

-Domain Renewal – डोमेन एक्सपायर होने से पहले आसान रिन्यूअल।

-WHOIS Privacy Protection – आपके डेटा को प्राइवेट रखना।

-Premium Domains – हाई वैल्यू डोमेन्स खरीदने और बेचने की सुविधा।

ProHosty हर तरह के ग्राहक के लिए अलग-अलग Web Hosting Plans उपलब्ध कराता है।

-Shared Hosting – किफ़ायती और शुरुआत करने वालों के लिए बेस्ट।

-VPS Hosting (Virtual Private Server) – बेहतर परफॉर्मेंस और कंट्रोल।

-Dedicated Server Hosting – High Performance Projects और Enterprises के लिए

-Cloud Hosting – Scalable और Flexible Hosting Solutions

-WordPress Hosting – WordPress साइट्स के लिए Optimized Environment

-Reseller Hosting – जिससे आप अपने ब्रांड के नाम से Hosting बेच सकते हैं।

वेबसाइट की सुरक्षा आज हर बिज़नेस के लिए सबसे जरूरी है। ProHosty अपने ग्राहकों को ये Security Tools उपलब्ध कराता है। जैसे कि SSL Certificates (Free & Paid) – HTTPS के साथ वेबसाइट को सुरक्षित बनाना, Website Security & Backups – Malware Protection, Firewalls और Auto Backup, CDN (Content Delivery Network) – Global Speed और Fast Loading

कौन हैं ProHosty के फाउंडर?

शिवांश शुक्ला (Shivansh Shukla) यूपी में रायबरेली के रहने वाले एक युवा Entrepreneur हैं। गाँव में पले-बढ़े होने के बावजूद उन्होंने Technology के प्रति अपने जुनून को पहचाना। Electrical Studies में Diploma किया और 2014 से Web Hosting Industry में Experience हासिल किया। 2018 में ShivanshHost शुरू किया। 2020 में Rebranding करके ProHosty Web Hosting बनाया। ये अब तक 1500+ Projects Deliver कर चुके हैं। उनका विज़न है – भारत और दुनिया भर के ग्राहकों को Affordable और Reliable Digital Infrastructure उपलब्ध कराना।

साल 2021 में HostAdvice ने ProHosty को Top 10 WordPress Hosting Providers की लिस्ट में शामिल किया। भारत के Emerging Hosting Providers में से एक के रूप में पहचाना गया। आज हजारों Startups, Developers और Businesses ProHosty पर भरोसा करते हैं।

Tag: #nextindiatimes #ProHostyWebHosting #Technology

RELATED ARTICLE

close button