25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

प्रज्वल रेवन्ना को लेकर प्रियंका गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कही ये बात…

Print Friendly, PDF & Email

असम। लोकसभा चुनाव के बीच आज असम में अपनी चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को लेकर भाजपा का जमकर घेराव किया। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने उन्हें भारत छोड़ने से नहीं रोका।

यह भी पढ़ें-दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए स्कूल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने असम के धुबरी में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को भारत छोड़ने से नहीं रोका। इसके साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी को ‘अहंकारी’ व्यक्ति भी कहा है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी (PM Modi) आम लोगों की वास्तविकता से बहुत दूर हैं। उन्हें उनके दुखों की कोई समझ नहीं है क्योंकि वह अहंकारी हो गए हैं।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा,”अभी कुछ दिन पहले, मैं अपनी बेटी से मिलने के लिए विदेश गई थी। फिर प्रधानमंत्री (PM Modi) और गृह मंत्री मेरी विदेश यात्राओं पर चर्चा करने लगे। वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कब यात्रा करती हूं, यहां तक ​​कि वे विपक्षी नेताओं की यात्राओं पर भी नजर रखते हैं। फिर भी, जब कोई आरोपी, उनके (Prajwal Revanna) जैसा कोई व्यक्ति, देश छोड़ देता है, तो उन्हें खबर नहीं होती है। इसे कोई कैसे स्वीकार कर सकता है? इतना गंभीर अपराध करने के बाद कोई उनकी नाक के नीचे से भाग गया है और वे चुप हैं।”

बता दें कि बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। कर्नाटक पुलिस ने गंभीर आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। यह जांच दल प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) मामले से संबंधित वायरल वीडियो और पेन ड्राइव को खंगालने में जुटा हुआ है। दूसरी तरफ पूरा विपक्ष भाजपा पर इस मामले में हमलावर हो गया है।

Tag: #nextindiatimes #PrajwalRevanna #PriyankaGandhi #BJP

RELATED ARTICLE

close button