अमेठी। अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) ने शुक्रवार दोपहर नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के पहले कांग्रेस (Congress) कार्यालय से रोड शो निकालते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-हो गया ऐलान; राहुल गांधी रायबरेली से तो अमेठी से ये प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
अमेठी (Amethi) से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) के नामांकन से पहले उन्होंने एक रोड शो किया, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने अमेठी में कांग्रेस (Congress) की जीत का दावा किया। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अमेठी की गली-गली को किशोरी लाल जानते हैं। हम लोग हर कार्यकर्ता को जानते हैं। अमेठी की हर समस्या को जानते हैं।’
(Amethi) अमेठी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, ‘इस चुनाव में भी कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़वाऊंगी। हम ये चुनाव आपके लिए लड़ेंगे ताकि आपका विकास हो। अब ये मौका आ गया है कि देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति करते हैं। ये आपका चुनाव है, आप जिताएंगे। मैं 6 मई तक अमेठी में ही रहूंगी। अमेठी का चुनाव जनता के बल पर जीतेंगे।’
बता दें कि लंबे अटकलों के दौर के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी ने शुक्रवार को अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया। अमेठी (Amethi) से किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) और रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इस लिस्ट के सामने आने के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया। हालांकि इस बीच जानकारी मिली है कि अगर राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड में जीत जाते हैं तो उनके द्वारा एक सीट छोड़े जाने पर प्रियंका गांधी उस सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं।
Tag: #nextindiatimes #Congress #PriyankaGandhi