नई दिल्ली। गांधी परिवार भारतीय राजनीति में सबसे चर्चित परिवारों में से एक है। इस परिवार के दो प्रमुख चेहरे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। राहुल गांधी और Priyanka Gandhi राजनीति के कारण तो सुर्खियों में बने रहते ही है, लेकिन उनकी पढ़ाई को लेकर भी अक्सर चर्चा होती है।
यह भी पढ़ें-किसने शुरू किया था पहला ‘वंदे मातरम’ नाम का अखबार, कौन थे इसके संपादक?
प्रियंका गांधी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत देहरादून के Welham Girls’ School से शुरू की थी, आपको बता दें यह एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल है जो अनुशासन और पढ़ाई के लिए जाना जाता है। 1984 में दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें दिल्ली लाया गया जहां उन्होंने Convent of Jesus and Mary School में पढ़ाई जारी रखी।
प्रियंका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के Jesus and Mary College से साइकोलॉजी (Psychology) में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने Buddhist Studies में मास्टर डिग्री हासिल किया, जिसे उन्होंने 2010 में डिस्टेंस लर्निंग और ऑन-कैंपस क्लासेस के जरिए पूरा किया। प्रियंका की शिक्षा ज्यादातर भारत में हुई जबकि राहुल गांधी का कॉलेज और पोस्टग्रेजुएशन विदेश में पूरा हुआ।

राहुल गांधी ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के St. Columba’s School से शुरू की थी। इसके बाद उन्हें देहरादून के The Doon School में एडमिशन मिला जो देश के सबसे प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूलों में से एक है और जहां उनके पिता राजीव गांधी भी पढ़ चुके थे। राहुल को Harvard University भेज दिया गया लेकिन 1991 में पिता की हत्या के बाद उन्हें सुरक्षा कारणों से अमेरिका के Rollins College, Florida ट्रांसफर कर दिया गया। ग्रेजुएशन के बाद राहुल गांधी ने ब्रिटेन के Trinity College, Cambridge University से M.Phil. in Development Studies पूरा किया। 1995 में उन्होंने यह डिग्री हासिल की थी।
Tag: #nextindiatimes #PriyankaGandhi #RahulGandhi




