30 C
Lucknow
Sunday, May 19, 2024

भाई राहुल के लिए प्रचार करने पहुंची प्रियंका गांधी, PM मोदी को खूब सुनाया

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम से प्रचार थम जायेगा। उससे पहले आज प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने भाई राहुल के संसदीय क्षेत्र में चुनावी जनसभा के लिए पहुंची। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के बयान पर कटाक्ष किया है।

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज केरल के वायनाड (Wayanad) में एक रैली को संबोधित किया। ख़ास बात ये है कि यह सीट राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है। वायनाड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, “पीएम मोदी और अन्य भाजपा नेताओं के बयान से यह स्पष्ट है कि वह जनता की समस्याओं के बारे में बात नहीं करते हैं। अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अन्य भाजपा नेताओं के बयानों पर नजर डालेंगे तो आपको मालूम चलेगा कि उन्होंने आपकी समस्याओं पर कोई बात नहीं की। उन्होंने विकास पर कोई बात नहीं की। वे वास्तविक मुद्दों पर कभी बात नहीं करते।”

बता दें पीएम मोदी (PM Modi) के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार करते हुए कल भी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा था कि कहा, ‘जब जंग हुई थी तब इंदिरा गांधी ने अपना सोना देश को दिया। मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश को कुर्बान हुआ है। अगर मोदी जी मंगलसूत्र का महत्व समझते, तो वो ऐसी अनैतिक बातें नहीं करते।’

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज गुजरात में भी एक विशाल रैली को सम्बोधित करेंगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के दूसरे चरण का प्रचार आज थम जाएगा। दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। राहुल गांधी ने वायनाड सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया है और जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #PriyankaGandhi #pmmodi

RELATED ARTICLE