19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

राहुल को ‘शहजादा’ कहने पर भड़कीं प्रियंका गांधी, बोलीं- ‘खुद शहंशाह पर…’

Print Friendly, PDF & Email

गुजरात। आज गुजरात के बनासकांठा पहुंची प्र‍ियंका (Priyanka Gandhi) ने राहुल गांधी को ‘शहजादा’ कहने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) खुद शहंशाह हैं लेकिन मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया ओछी बातें करने का आरोप

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री (PM Modi) पर अपना हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ बड़े लोगों की चिंता है, आम आदमी की नहीं। आगे प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा कि मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई 4,000 किमी. पैदल चले, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं?

आगे बोलते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि एक तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी जी (PM Modi) महलों में रहते हैं। वह किसानों, महिलाओं की मजबूरी कैसे समझ पाएंगे? उनके आस-पास के लोग उनसे डरते हैं। उनको कोई कुछ नहीं कहता है। अगर कोई आवाज उठा भी ले, तो उस आवाज को दबा दिया जाता है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कई बीजेपी (BJP) नेताओं ने कहा है कि अगर बीजेपी (BJP) चुनाव जीतती है तो संविधान बदल दिया जाएगा। इसलिए संविधान (Constitution) को समझना महत्वपूर्ण है और यह आपके जीवन को कैसे प्रभावित करता है। संविधान से आपको अधिकार मिलते हैं। सबसे बड़ा अधिकार वोट डालने का है। संविधान (Constitution) ने आरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को सवाल करने और आंदोलन करने का भी अधिकार दिया है।

Tag: #nextindiatimes #PriyankaGandhi #pmmodi

RELATED ARTICLE

close button