25 C
Lucknow
Saturday, February 22, 2025

कश्मीर के शोपियां में प्रेशर कुकर IED बरामद, बंद किए गए रास्ते

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा शोपियां (Shopian) में सुरक्षाबल ने एक प्रेशर कुकर आईईडी (Pressure cooker IED) बरामद की है। वहीं जिला पुलवामा (Pulwama) के पिंगलिश नागवाड़ी तराल में भी एक आईईडी (IED) मिली है। जिसके बाद सुरक्षाबल ने सड़क को आम यातायात के लिए बंद कर दिया है और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवान शहीद, एक घायल

वहीं एक और घटना के बारे में जानकारी देते अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध वस्तु त्राल के पिंगलिश नागवाड़ी में मिली जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इस दौरान सड़क पर भी यातायात को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वस्तु (IED) को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) इस समय चौतरफा दबाव में है। पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस और अमेरिकी दौरे के बाद आतंकवाद के खात्मे के लिए वैश्विक दबाव, दूसरा नए जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास के दौर से पाकिस्तान पर अंदरूनी दबाव, तीसरा नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से जीरो लाइन के पास की जा रही तारबंदी से घुसपैठ के रास्ते बंद होने से आतंकी संगठनों का दबाव और चौथा LoC पर बदली रणनीति और केंद्र सरकार की आतंकवाद से निपटने की स्पष्ट नीति से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के वित्तीय नेटवर्क और नार्को टेरेरिज्म पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है।

वहीं, सरकारी तंत्र में छिपे बैठे आतंकी व अलगाववादी समर्थक सरकारी अधिकारी बर्खास्त किए जा रहे हैं। अब स्थानीय युवा आतंकी संगठनों के बहकावे में नहीं आते हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के दुष्प्रचार की हवा निकलने से वह अलग-थलग पड़ गया है। यही कारण है कि पाकिस्तान जम्मू संभाग में पिछले 10 दिन में आइईडी धमाके से संघर्ष विराम के उल्लंघन तक आठ घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

Tag: #nextindiatimes #IED #Shopian

RELATED ARTICLE

close button