नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) में जारी राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के बीच आखिरकार राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) के इस्तीफे के बाद राज्य की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। विपक्षी दल, खासतौर पर कांग्रेस (Congress) ने इसे BJP सरकार की असफलता करार दिया है।
यह भी पढ़ें-‘महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों में हेराफेरी’, राहुल के आरोप पर ECI ने दिया ये जवाब
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करना भाजपा द्वारा मणिपुर (Manipur) में शासन करने में अपनी पूर्ण अक्षमता की देर से की गई स्वीकारोक्ति है।” उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि अब क्या पीएम मोदी मणिपुर (Manipur) का दौरा करेंगे और शांति बहाली के लिए कोई ठोस योजना प्रस्तुत करेंगे?

मणिपुर (Manipur) में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस ने इसे ‘बहुत देरी से उठाया गया कदम’ बताते हुए BJP पर लोकतंत्र को नष्ट करने का आरोप लगाया। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बन गई थी।
टीएमसी प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में जारी जातीय संघर्ष और अस्थिरता के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लंबे समय तक मणिपुर की स्थिति को नजरअंदाज किया और अब जब विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है तो राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। उन्होंने कहा “राज्य ने भाजपा को सुशासन की उम्मीद में चुना था लेकिन पार्टी ने अलग-अलग जातीय समुदायों के साथ विश्वासघात किया है।”
Tag: #nextindiatimes #Manipur #RahulGandhi #BJP