21 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

PM मोदी को राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया खास तोहफा, बोले- हमारी दोस्ती सबसे अच्छी

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा बेहद खास रही। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की। शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को एक खास गिफ्ट भेंट की है। राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) ने पीएम मोदी को एक किताब (book) भेंट की है।

यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान

इस किताब में राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) और पीएम मोदी (PM Modi) के साथ-साथ के सफर को दर्शाती है। ‘अवर जर्नी टुगेदर’ नाम की इस किताब में ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ के कुछ पलों की झलकियों की तस्वीर दिख रही है। ट्रंप (Donald Trump) ने किताब पर हस्ताक्षर करते हुए लिखा, “मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप महान हैं।”

बता दें कि ट्रंप ने पीएम मोदी (PM Modi) की स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंध को मजबूत बनाने पर काफी चर्चा की। भारत और अमेरिका के संबंध कैसे बेहतर हों, इस पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार तड़के डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की तरह ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ का नारा का जिक्र किया।

उन्होंने ट्रंप (Donald Trump) के सामने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के भारत के विजन के बारे में बताया। पीएम मोदी (PM Modi) के मुताबिक, ‘MAGA’ और ‘MIGA’ का साझा विजन समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी बन जाता है। पीएम मोदी ने कहा,”अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो ‘MAGA- मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ से अच्छी तरह वाकिफ हैं। भारत के लोग भी अपनी विरासत और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि वो तेजी से और दृढ़ संकल्प के साथ ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अमेरिका की भाषा में कहें तो ये है ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन – MIGA’।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #DonaldTrump

RELATED ARTICLE

close button