11.6 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन को दी धमकी, 100 ड्रोन से किया बड़ा हमला

Print Friendly, PDF & Email

कीव। अमेरिकी और ब्रिटिश हथियारों से मॉस्को पर हमले के बाद से ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) के सब्र का बांध टूट चुका है। अब उनके निर्देश पर रूसी सेना (Russian army) कीव में तबाही मचा रही है। बुधवार को यूक्रेन (Ukraine) पर 90 से ज्यादा मिसाइल और 100 ड्रोन दागे गए। इससे यूक्रेन (Ukraine) दहल उठा। इतना ही नहीं पुतिन ने अब यूक्रेन पर हाईपरसोनिक मिसाइल से हमले की धमकी जारी की है।

यह भी पढ़ें-रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, पहली बार इस खतरनाक मिसाइल का इस्तेमाल

यह धमकी मॉस्को द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के ऊर्जा ग्रिड पर हमला करने के कुछ घंटों बाद दी गई। इस हमले के कारण दस लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। कीव ने कहा कि रूस ने इस हमले के दौरान 90 से अधिक मिसाइलें और लगभग 100 ड्रोन दागे, जिसे क्रेमलिन प्रमुख ने पश्चिमी मिसाइलों के साथ अपने क्षेत्र पर यूक्रेनी हमलों का “जवाब” कहा।

लगभग तीन साल से चल रहे इस युद्ध में हाल के दिनों में तीव्र वृद्धि देखी गई है, तथा दोनों पक्ष जनवरी में अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के पदभार ग्रहण करने से पहले बढ़त हासिल करने के प्रयास में नए हथियारों की तैनाती कर रहे हैं। पुतिन ने कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन में हाइपरसोनिक मिसाइल का जिक्र करते हुए कहा, हम कीव सहित सैन्य, सैन्य-औद्योगिक या निर्णय लेने वाले केंद्रों के खिलाफ ओरेशनिक के इस्तेमाल की संभावना से इनकार नहीं करते हैं।

रूस ने पिछले सप्ताह यूक्रेन (Ukraine) पर अपनी नई ओरेशनिक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था और पुतिन ने गुरुवार को दावा किया कि एक साथ कई हथियारों को दागने से परमाणु हमले या “उल्कापिंड” के प्रहार के बराबर बल होगा। उन्होंने पहले कहा था कि रात भर की बमबारी “हमारे क्षेत्र पर (अमेरिकी) ATACMS मिसाइलों द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों का जवाब है।”

Tag: #nextindiatimes #Ukraine #PresidentPutin

RELATED ARTICLE

close button