तेलंगाना। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) थिएटर्स में रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में फंसती जा रही है। सबसे पहले इस फिल्म का विरोध पंजाब में सिख समुदाय (Sikh community) ने किया था। उनके मुताबिक इस फिल्म में सिख समुदाय (Sikh community) की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।
यह भी पढ़ें-कंगना की फिल्म Emergency पर नहीं थम रहा बवाल, SGPC ने भेजा नोटिस
इस बीच अब तेलंगाना (Telangana) से ऐसी खबर सामने आ रही है जो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना सरकार कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) पर बैन लगाने के बारे में सोच रही है। इसको लेकर तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सिख समुदाय (Sikh community) के नेताओं को आश्वासन भी दिलाया है।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर ने इस फिल्म को लेकर बताया है कि इस फिल्म (Emergency) में सिख समुदाय को ऐतिहासिक रूप से गलत दर्शाया गया है। साथ ही सिखों की छवि को खराब करने की कोशिश भी की है। जानकारी के मुताबिक पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी तेजदीप कौर मेनन के नेतृत्व में तेलंगाना (Telangana) सिख सोसाइटी (Sikh community) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी एडवाइजर मोहम्मद अली शब्बीर से इस फिल्म को लेकर चर्चा की।
बातचीत के दौरान सिख संगठन ने ‘इमरजेंसी’ (Emergency) फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की मांगों को सरकार के सामने रखा। तेलंगाना (Telangana) सिख सोसाइटी (Sikh community) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी है जिसमें बताया गया है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म में सिखों को ‘आतंकवादी’ और ‘देश-विरोधी’ के रूप में दिखाया गया है। जोकि पूरे समुदाय के लिए अपमानजनक है और ये सिखों की छवि को खराब कर रहा है।
Tag: #nextindiatimes #Emergency #KanganaRanaut