नोएडा। उत्तर प्रदेश की नोएडा (Noida) पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और उनके पुत्र पर कार्रवाई को लेकर विशेष योजना बना रही है। आप (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की ओर से शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी गयी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) इन दिनों कई मामलों को लेकर चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल ने AAP पर लगाया एक और आरोप, बोलीं- ‘मुझे दुष्कर्म और…’
अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) समेत उनके बेटे को नोएडा (Noida) पुलिस की कई टीमें लगातार तलाश रही है। नोएडा (Noida) के एक पेट्रोल पंप पर मारपीट के मामले में आप (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और उनके बेटे नोएडा पुलिस से लुका छिपी का खेल रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि अमानतुल्लाह खान ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत और वर्तमान कार्रवाई से राहत की याचिका दायर की है।
दरअसल नोएडा (Noida) के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से पिछले दिनों मारपीट हुई थी। इस मामले में नोएडा (Noida) पुलिस ने दिल्ली से आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan), बेटे अनस समेत एक अन्य पर केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने का भरसक प्रयास किया। लेकिन पुलिस को कोई सफलता हासिल नही हुई। हालांकि, आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) बेटे के साथ गायब हो गए। इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया। इसके बाद नोएडा पुलिस की टीम कई बार आप विधायक के घर पहुंची। घर पर कोई भी नहीं मिला। अमानतुल्लाह खान और बेटे अनस का मोबाइल नंबर भी लगातार बंद आ रहा है।

नोएडा (Noida) कमिश्नरेट पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेल रहे फरार आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुसीबतें बढ़ने वाली है। उनके खिलाफ पुलिस कुर्की की तैयारी में जुट गई है। पुलिस ने जांच के दौरान धारा-147, 149, 452, 307, 394, 34 और 3 (2) (v) एससी-एसटी एक्ट धारा की वृद्धि की है। इसके अलावा उनके बेटे अनस और सहयोगी अबु बकर के खिलाफ भी कुर्की की तैयारी की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट धारा-82 के तहत कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है।
Tag: #nextindiatimes #AmanatullahKhan #police