25.7 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

प्रतापगढ़ ARTO ने वाहन चेकिंग के नाम पर किया गजब कांड, मचा हंगामा

प्रतापगढ़। चेकिंग के दौरान स्कूली बस का परमिट (permit) समेत प्रपत्र न होने पर उसे रोक लिया गया। इसके बाद उस बस को लाकर एआरटीओ (ARTO) कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे (children) व स्टाफ उमस भरी गर्मी में परेशान हो उठे। इस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें-रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर

इस दौरान कई और लोग भी इसमें शामिल हो गए। पुलिस ने हंगामा करने वालों को शांत कराया। दूसरे वाहन से बच्चों (children) को घर पहुंचाया गया। इस मामले में खास बात यह भी रही कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को धूप से हटाने के लिए हंगामा करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज करने को तहरीर दे दी। दरअसल अभियान (campaign) के क्रम में सोमवार को एआरटीओ (ARTO) प्रवर्तन डा. दिलीप कुमार गुप्ता अनफिट स्कूली वाहनों की चिलबिला-अमेठी राजमार्ग पर दोपहर दो बजे चेकिंग कर रहे थे।

इस दौरान गड़वारा मोड़ के पास बिहारगंज की तरफ से बच्चों (children) से भरी जनता टेनिकल जूनियर हाईस्कूल की बस आ रही थी। इस दौरान उन्होंने बस को रुकवाया। प्रपत्र चेक किया तो पता चला कि बस का 2021 से फिटनेस, बीमा और उसका परमिट (permit) नहीं है। इस पर एआरटीओ (ARTO) ने 500 मीटर दूर एआरटीओ कार्यालय परिसर में बस को लाकर खड़ी करा दी।

बस में स्कूली बच्चे और शिक्षिकाएं भी थीं। तेज धूप व उमस होने से बच्चे व शिक्षिकाएं परेशान हो गईं। इसी बीच एक बच्चे (children) के परिवार का सदस्य होने का दावा करते हुए अंकुर सिंह नामक युवक इसका वीडियो बनाते हुए हंगामा करने लगा। इसी दौरान कार्यालय परिसर में कुछ बाहरी अराजक तत्व भी आ गए और हंगामा करने लगे। कुछ लोग धूप में खड़ी बस में बैठे बच्चों को बच्चों के लिए पानी और बिस्किट लाने लगे। काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे एआरटीओ (ARTO) चौकी प्रभारी व प्रवर्तन दल के सिपाहियों ने मामले को शांत कराया। एआरटीओ (ARTO) प्रवर्तन ने दूसरे वाहन से बच्चों को घर भेजवाया। आधे घंटे बाद मामला शांत हुआ।

Tag: #nextindiatimes #ARTO #children

RELATED ARTICLE

close button