28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

पुंछ आतंकी हमला: सेना ने जारी किए 2 आतंकियों के स्केच, रखा 20 लाख ईनाम

Print Friendly, PDF & Email

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch) जिले में भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों (terrorists) को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। भारतीय सेना (Indian Army) ने दो आतंकियों के स्केच (sketch) जारी कर उन पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले की राहुल गांधी ने की निंदा

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि पुंछ (Poonch) जिले में भारतीय वायुसेना (IAF) के काफिले पर हमला विदेशी लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों (terrorists) के एक समूह ने किया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील बुलेट का भी इस्तेमाल किया।

इन आतंकियों (terrorists) की सूचना सशस्त्र बलों को 9541051981 और 8082294375 नंबर पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। सुरक्षा (Security) एजेंसियों ने इस मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं सूरनकोट के इस पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। तलाशी जारी है। दाना टॉप, शहशतर, शिंद्रे और सनई सहित पूंछ के कई इलाकों में आतंकियों (terrorists) की तलाश की जा रही है। जीओसी 16 और जम्मू कश्मीर पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि शनिवार शाम पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में वायुसेना (IAF) के काफिले पर आतंकवादियों (terrorists) द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सोमवार को भी अस्पताल में घायल जवानों का इलाज जारी है। आतंकियों (terrorists) ने काफिले (convoy) में शामिल दो गाड़ियों में से एक को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की।

Tag: #nextindiatimes #terrorists #poonch #sketch

RELATED ARTICLE

close button