29 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

कोलकाता केस में आरोपी समेत कई का पॉलीग्राफ टेस्ट, रो पड़ा संजय रॉय

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। कोलकाता (Kolkata) लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। CBI अधिकारियों ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी और और छह अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph test) शनिवार को शुरू हो गया। कोर्ट में जब पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph test) के लिए उसकी रजामंदी के बारे में पूछा गया तो संजय रॉय मजिस्ट्रेट के सामने ही रो पड़ा। उसने रोते हुए कहा, ‘मैंने कोई जुर्म नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है। पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph test) से सच साबित हो जाएगा।’

यह भी पढ़ें-आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में 3 पुलिस अधिकारी निलंबित

दरअसल पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph test) के दौरान व्यक्ति की ओर से सवालों के जवाब दिए जाते समय एक मशीन की मदद से उसकी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापा जाता है और यह पता लगाया जाता है कि वह सच बोल रहा है या झूठ। अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट उस जेल में ही किया जाएगा जहां वह बंद है, जबकि पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद चार डॉक्टर और एक सिविल वालंटियर (volunteer) समेत छह अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph test) एजेंसी के कार्यालय में किया जाएगा।

CBI के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) से ‘पॉलीग्राफ’ (Polygraph test) विशेषज्ञों का एक दल कोलकाता पहुंच गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि लोकल पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया था और जब तक संघीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल से छेड़छाड़ की जा चुकी थी।

इस हत्या की घटना के खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि उच्च न्यायालय ने CBI को मामले की जांच सौंप दी है क्योंकि वह पहले से ही अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की जांच भी कर रही है। अदालत ने CBI को जांच पर प्रगति रिपोर्ट 17 सितंबर को पेश करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है।

Tag: #nextindiatimes #CBI #Polygraphtest #Kolkata

RELATED ARTICLE

close button