नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (pollution) बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पहली बार 500 के पार पहुंच गया। रविवार शाम तक ज्यादातर इलाकों में AQI ‘खतरनाक’ (गंभीर) श्रेणी में पहुंच गया था। जिसको देखते हुए दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है। इसकी पाबंदियां सोमवार यानी आज सुबह 8 बजे से लागू हो गई है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली की हवा हुई और भी जहरीली, 11 इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली (Delhi) में 9 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाएं ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार रात 9 बजे पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) का औसत AQI 548 था। रविवार सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI लेवल (pollution) 477 था, जो रात 8 बजे बढ़कर 548 हो गया।
दिल्ली (Delhi) में अब सांस लेने का मतलब 14.7 सिगरेट प्रतिदिन पीने के बराबर है। सरकारी वेबसाइट ‘सफर’ के मुताबिक रात 9.30 बजे के आसपास दिल्ली का औसत AQI 457 था। मथुरा रोड पर यह स्तर 490, आईटीओ पर 477, मुंडका में 487, ओखला में 441, वजीरपुर में 483 और आनंद विहार में 475 रहा। दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों का AQI भी 500 को पार कर गया है।

हरियाणा (Haryana) में भिवानी में 545, रोहतक में 446, सिरसा में 502, गुड़गांव में 444, नोएडा में 394, गाजियाबाद में 409, हिसार में 409, सोनीपत में 378 और फरीदाबाद में 432 AQI रहा। मालूम हो कि दिल्ली में अक्टूबर से प्रदूषण (pollution) बढ़ रहा है। इसकी मुख्य वजहें ठंड, हवा का धीमा बहाव, पटाखे, पराली जलाना और वाहनों से होने वाला प्रदूषण है। बढ़ते प्रदूषण (pollution) को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण (GRAP-3) लागू कर दिया था, जबकि सोमवार से ग्रैप-4 (GRAP-4) लागू करने का निर्णय लिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #AQI #Delhi #pollution