37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

संभल हिंसा पर सियासत तेज, सांसद जिआउर्रहमान के बचाव में उतरी सपा

नई दिल्ली। संभल (Sambhal) में हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जिआउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman), सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल और अन्य पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। संभल हिंसा मामले में सियासत तेज हो गई है। रिपोर्ट के बाद संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र में जाते ही जिआउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman) ने अपना रिएक्शन दिया है।

यह भी पढ़ें-संभल हिंसा में चार युवकों की मौत, स्कूल-इंटरनेट बंद; 800 लोगों पर FIR दर्ज

सपा सांसद (Ziaur Rahman) ने कहा- यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, यह एक पूरी तरह से पूर्व नियोजित घटना है। देश भर में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और आजादी के बाद इतने बुरे हालात कभी नहीं हुए। जिस तरह से प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट का उल्लंघन हो रहा है। एक के बाद एक याचिकाएं (Petitions) दाखिल हो रही हैं और उसी दिन सुनवाई भी हो रही है और आदेश भी आ रहा है।

इसके साथ ही DM और एसपी ने उसी दिन जाकर सर्वे कराया। हमने बहुत शांतिपूर्ण तरीके से उन्हें सर्वे करने दिया। जिआउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman) ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- जुमे की नमाज के दिन मस्जिद के आसपास बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी। साथ ही लोगों को नमाज पढ़ने से रोका गया। उसके बावजूद हमने लोगों से कहा कि किसी प्रकार के कदम उठाने की जरूरत नहीं है।

वहीं जिआउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman) पर एफआईआर के बाद सपा उनके बचाव में उतर गई है। SP सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘जिआउर्रहमान बर्क उस समय घटना के समय वहां पर थे ही नहीं। यह सब झूठ है।’ उन्होनें मांग करते हुए कहा- ‘जिन लोगों ने गोली चलाई हैं। जिसके लिए वहां के ज़िलाधिकारी और एसपी ज़िम्मेदार हैं उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए।’ सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “घटना दुखद है। मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि अब दोबारा इस तरह की घटना ना हो।”

Tag: #nextindiatimes #ZiaurRahman #Sambhal

RELATED ARTICLE

close button