30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

अयोध्‍या दुष्‍कर्म मामले में सियासत तेज, DNA टेस्‍ट की मांग पर अड़े अखि‍लेश

Print Friendly, PDF & Email

नई द‍िल्‍ली। अयोध्‍या दुष्‍कर्म मामले में अखि‍लेश यादव (Akhilesh Yadav) डीएनए टेस्‍ट की मांग पर अड़े हैं। वहीं फैजाबाद (Ayodhya) सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने भी इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा क‍ि आरोपी को फांसी की सजा म‍िलनी चाह‍िए। अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने कहा क‍ि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपए दे।

यह भी पढ़ें-अयोध्या दुष्कर्म मामले में पीड़िता के घर पहुंचे BJP नेता, सपा बोली-‘फांसी हो…’

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘भाजपा (BJP) चुनाव से पहले साजिश शुरू करना चाहती है। इनका मकसद पहले दिन से ही समाजवादियों को बदनाम करना रहा है और खास तौर पर मुसलमानों को लेकर इनकी सोच अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। अगर कोई ‘योगी’ लोकतंत्र, संविधान में विश्वास नहीं रखता तो वो ‘योगी’ नहीं हो सकता।

अखि‍लेश (Akhilesh Yadav) ने कहा, ”मैं आपको 3 घटनाओं का उदाहरण देना चाहता हूं। पहली घटना हाथरस की है, जिसमें भाजपा (BJP) विधायकों और नेताओं ने एक साधु के कार्यक्रम की अनुमति के लिए लिखा था। लेकिन प्रशासन ने ठीक से इंतजाम नहीं किए और नतीजा ये हुआ कि बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई। दूसरी बात, आपने गोमती नगर में देखा होगा, पुलिस (police) ने पूरी लिस्ट दी थी लेकिन सीएम और भाजपा (BJP) की सरकार चाहती है कि पुलिस भाजपा की कार्यकर्ता बन जाए। जब ​​पुलिस (police) ने सभी नामों की लिस्ट दी तो सीएम ने सिर्फ यादवों और मुसलमानों का नाम क्यों लिया?”

सपा सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने कहा, “यह घटना बेहद शर्मनाक है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पूरी तरह से पीड़िता के साथ खड़ी है। जो भी आरोपी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पार्टी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है और उसे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपये दे।”

Tag: #nextindiatimes #AkhileshYadav #Ayodhya #BJP

RELATED ARTICLE

close button