एटा। एटा (Etah) में एक पुलिसकर्मी (Policeman) द्वारा युवती को धोखा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोर्ट मैरिज करके पुलिसकर्मी (Policeman) गायब हो गया है और पीड़ित पत्नी जब उसके घर उसे ढूढ़ते हुए पहुंची तो वहां जमकर हाईप्रोफाइल ड्रामा (high profile drama) हुआ। पूरा मामला थाना कोतवाली मिरहची (Mirhachi) क्षेत्र के नगला बानुआ का है।
यह भी पढ़ें-बकरा चोरी के शक में तालिबानी सजा, निर्वस्त्र कर गुप्तांग में डाला पेट्रोल और…
दरअसल एटा (Etah) में एक युवती से एक पुलिस कर्मी ने सहारनपुर (Saharanpur) में कोर्ट मैरिज की और उसके बाद वह युवती को धोखा देकर लापता हो गया। इधर दूसरी तरफ पत्नी प्रियंका इंतजार करती रही और पति फोन बंद कर फरार हो गया। पीड़िता पत्नी प्रियंका जब उसे ढूंढते हुए आरोपी सिपाही के घर पहुंची तो आरोपित कांस्टेबल (Policeman) नीरेश यादव की मां गुड्डी ने उसे घर में घुसने से रोका।

जिसके बाद मौके पर जमकर हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ। आपको बता दें कि आरोपी पुलिस कर्मी (Policeman) नीरेश यादव जनपद सहारनपुर के थाना ननोता में तैनात है और उसने पीड़िता प्रियंका से 21 अगस्त 2024 को कोर्ट मैरिज की थी। पीड़िता ने बताया कि कोर्ट मैरिज एक महीने तक उसे सही से रखा उसके बाद ससुरलीजनो के भड़काने पर छोड़कर फरार हो गया।
हफ्तों इंतजार के बाद सहारनपुर (Saharanpur) से चलकर युवती अपने परिजनों के साथ आरोपित पुलिसकर्मी नीरेश यादव के गांव नगला बनुआ पहुंची। पीड़िता पत्नी प्रियंका घर में घुसी, तब पुलिस कर्मी (Policeman) की मां ने धक्का मारकर बाहर करने का प्रयास किया। पीड़िता ने सास,ससुर,ननद और देवरानी पर पति को भड़काने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा पीड़िता प्रियंका और उसके भाई ने पुलिस कर्मी नीरेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #Policeman