26 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

सपा नेता को घर से उठा ले गई पुलिस, अखिलेश यादव के आवास पर भी बढ़ा पहरा

लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) पुलिस ने समाजवादी पार्टी (SP) व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को गिरफ्तार किया है। सपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह जानकारी दी गई है और आरोप भी लगाए गए हैं। मामले की सतर्कता के लिए यूपी पुलिस ने सपा कार्यालय और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के घर के पास सुरक्षा बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें-‘भाजपाई इस्तेमाल करके छोड़ देंगे’, मिल्कीपुर में हार के बाद बोले अखिलेश

सपा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि लखनऊ (Lucknow) पुलिस समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को उनके आवास से जबरन ले गई है। जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और उनकी पत्नी गर्भवती भी हैं। अगर मनीष जगन जी या उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।

दूसरी ओर, लखनऊ पुलिस ने अपने जवाब में लिखा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा फैलाने की प्रबल संभावना को रोकने के लिए मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की गई। वरिष्ठ सपा नेता जूही सिंह ने सोशल मीडिया पर पुलिस को जवाब देते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर हमारे पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जैसे सम्मानित नेता के खिलाफ लगातार भ्रामक और निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, क्या इससे अशांति और नकारात्मकता उत्पन्न होने की प्रबल संभावना नहीं है?

सपा नेता मनीष जगन की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय में नेताओं की आवाजाही शुरू हो गई है। सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की संभावना के चलते सपा कार्यालय और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस दौरान कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है।

Tag: #nextindiatimes #AkhileshYadav #Lucknow

RELATED ARTICLE

close button