35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

कोलकाता केस में BJP नेता पर पुलिस ने लिया एक्शन, दो डॉक्टर तलब

कोलकाता। एक तरफ कोलकाता (Kolkata) में हुए रेप मर्डर केस को लेकर डॉक्टरों ने आक्रामक रवैया अख्तियार कर लिया है और उधर दूसरी तरफ कोलकाता (Kolkata) पुलिस ने भाजपा नेता (BJP leader) लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टरों- कुणाल सरकार और सुवर्णो गोस्वामी को कोलकाता (Kolkata) बलात्कार-हत्या मामले में कथित तौर पर फ़ेक न्यूज़ (fake news) फैलाने को लेकर तलब किया है।

यह भी पढ़ें-कोलकाता केस: CBI ने पूर्व प्रिंसिपल से की 33 घंटे तक पूछताछ, दस्तावेज जब्त

भाजपा नेता (BJP leader) लॉकेट चटर्जी पर फ़ेक न्यूज़ (fake news) फैलाने के अलावा बलात्कार और हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की पहचान उजागर करने का भी आरोप लगाया गया है। इन दोनों मामलों में नोटिस (notice) भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है। दरअसल कोलकाता (Kolkata) पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं; एक भ्रामक सूचना (fake news) के प्रसार के लिए और दूसरा पीड़िता की पहचान को उजागर करने के लिए।

आपको बता दें कि 9 अगस्त को सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज (R.G. Kar Medical College) एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के कारण पूरे देश में आक्रोश फैल गया और विरोध प्रदर्शन हुआ। इस घटना के बारे में गलत सूचनाएं (fake news) भी फैलाई गईं। (Kolkata) पुलिस ने बताया कि इन तीन लोगों के अलावा पुलिस ने घटना के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए 57 अन्य लोगों को भी समन (summons) जारी किया है।

प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सरकार ने बताया कि उन्हें (Kolkata) पुलिस की ओर से समन (summons) मिला है, जिसमें उन्हें लालबाजार में अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। पूर्व बर्धमान जिले के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोस्वामी ने कहा कि उन्हें अभी तक समन नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक कुछ नहीं मिला है। मुझे नहीं पता कि कोलकाता (Kolkata) पुलिस मुझे समन क्यों जारी करेगी, जबकि वे मामले की जांच नहीं कर रहे हैं। मैं कहता रहा हूं कि मैं हर संभव तरीके से जांच में सहयोग करूंगा। मैंने पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की और न ही कोई अफवाह फैलाई।”

Tag: #nextindiatimes #Kolkata #RGKarMedicalCollege

RELATED ARTICLE

close button