एटा। एटा (Etah) जिले की अलीगंज थाना पुलिस ने गैंगस्टर (gangster) के दरवाजे पर ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराते हुए 182 के तहत गैंगस्टर एक्ट के फरार आरोपी के दरवाजे पर नोटिस (notice) चस्पा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गैंगस्टर अमित पुत्र भूरे करीब पांच माह से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें-एटा में पत्नी ने पति के ऊपर फेंका खौलता पानी, बुरी तरह झुलसा शख्स
अलीगंज थाना पुलिस ने गैंगस्टर (gangster) के घर के दरवाजे पर बृहस्पतिवार को कोर्ट का नोटिस (notice) चस्पा किया। डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई। कोर्ट के आदेश पर अलीगंज थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने कार्यवाही को अंजाम दिया है फरार गैंगस्टर के दरवाजे पर डुगडुगी बजाकर कर नोटिस चस्पा किया गया है। वही न्यायालय की कार्यवाही में सहयोग करने को लेकर मुनादी भी की गई है।
गैंगस्टर (gangster) का आरोपी अमित निवासी शास्त्री नगर कस्बा व थाना जैथरा करीब 5 माह से फरार चल रहा है। जैथरा थाने में उसके विरुद्ध मामला दर्ज है। जिसकी विवेचना अलीगंज थाना पुलिस कर रही है। कोर्ट के आदेश पर अलीगंज थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर बृहस्पतिवार को टीम सहित उसके घर पर पहुंचे। वहां कोई नहीं मिला और दरवाजे पर ताला लटक रहा था। जिसके बाद दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया।

अब अगर नोटिस चस्पा की कार्यवाही के बाद गैंगस्टर (gangster) न्यायालय की कार्यवाही में सहयोग नहीं करता है तो पुलिस तय तिथि के बाद कुर्की की कार्यवाही करेगी। जानकारी के अनुसार आरोपी गैंगस्टर के विरुद्ध जैथरा कोतवाली में गैंगस्टर अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है जिसकी विवेचना अलीगंज थाना पुलिस कर रही है। मुकद्दमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। घर में ताला लटक रहा है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #gangster #Etah