26.6 C
Lucknow
Monday, August 11, 2025

चोरी रोकने में नाकाम पुलिस, लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत कीमती सामान ले उड़े चोर

सिद्धार्थनगर। जिले में लगातार हो रही चोरी (theft) की घटनाओं ने पुलिस के गस्त की पोल खोलकर रख दी है। ताजा मामला है इटवा थाना क्षेत्र के सहदेइया गांव का; जहां देर रात चोरों ने राहुल पाठक के घर धावा बोल दिया। अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाइसेंसी रिवाल्वर, नकदी, जेवरात, मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में सरकारी राशन बेचते धरा गया कोटेदार, दुकान सीज

चोरी (theft) की जानकारी रविवार को सुबह उस उस समय हुई जब घरवालों की नींद खुली और घर का सामान बिखरा मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल पाठक का मकान पूरी तरह से बंद था, लेकिन घर की छत पर एक पर दरवाजा खुला रह गया था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और सबसे पहले एक अटैची को तोड़ा, जिसमें लाइसेंसी रिवाल्वर रखा हुआ था।

इसके बाद चोर अंदर के कमरे में दाखिल हुए और अलमारी से करीब 15 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर, दो मोबाइल फोन, एक टेबलेट और कुछ घरेलू सामान लेकर फरार हो गए। रविवार सुबह जब राहुल की पत्नी की आंख खुली तो उन्होंने घर का सामान बिखरा पाया। पति को जगाकर जब उन्होंने जांच की, तब चोरी की पूरी जानकारी सामने आई।

तत्काल घटना की सूचना इटवा थाना पुलिस को दी गई। घटना (theft) की सूचना मिलते ही इटवा पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी शुभेंदु सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद फोरेंसिक टीम, सर्विलांस यूनिट और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीमों को भी जांच में लगाया गया। पुलिस की कई टीमें अब मामले की गहराई से जांच में जुटी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #theft #Siddharthanagar

RELATED ARTICLE

close button