26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

लूटपाट करने वाले गिरोह से पुलिस की हुई मुठभेड़, दबोचे गए 4 लुटेरे

Print Friendly, PDF & Email

इटावा। इटावा (Etawah) में लूट (robbery) की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों से क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch team) की मुठभेड़ (encounter) हो गई। इस मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी (Police) को भी गोली लग गई और वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस की गाड़ियां हुईं ‘धक्का प्लेट’, 112 PRV वैन को धक्का लगाती दिखी पुलिस

पूरा मामला है इटावा (Etawah) जनपद के चौबिया थाना बसरेहर का; जहां लूट (robbery) की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर लुटेरों (robbers) के साथ थाना चौबिया थाना बसरेहर और क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch team) की मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर (encounter) में तीन शातिर आरोपी दबोचे गए हैं।

आपको बता दें कि इस मुठभेड़ (encounter) के दौरान लुटेरे की गोली लगने से थाना प्रभारी चौबिया बेचन सिंह घायल हो गए। इसके अलावा मुठभेड़ (encounter) के दौरान पुलिस (Police) की गोली से एक लुटेरा इरफान भी घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत तीन शातिर लुटेरे (robbers) इरफान,अभय, शमशाद को गिरफ्तार कर लिया है।

मुठभेड़ (encounter) के बाद गिरफ्तार लुटेरों के पास दो अवैध तमंचे, ग्यारह जिंदा तीन खोखा कारतूस, एक चाकू, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक मोपेड, चार मोबाइल और नगदी बरामद की गयी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस (Police) टीम के उत्साहवर्धन के लिए पंद्रह हजार रुपए की धनराशि से पुरुस्कृत भी किया।

(रिपोर्ट- रोहित सिंह चौहान, इटावा)

Tag: #nextindiatimes #encounter #robbery #police

RELATED ARTICLE

close button