34.7 C
Lucknow
Saturday, March 15, 2025

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है मामला

श्रीलंका। श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के बेटे योशिता राजपक्षे को पुलिस ने संपत्ति खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व नौसेना अधिकारी योशिता को 2015 से पहले उनके पिता के राष्ट्रपति (President) पद के कार्यकाल के दौरान संपत्ति की खरीद में जांच के सिलसिले में उनके गृह क्षेत्र बेलिएट्टा से गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें-मेक्सिको की खाड़ी अब कहलाएगी ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’, एक्शन में ट्रंप

योशिता महिंदा राजपक्षे के तीन बेटों में दूसरे नंबर पर हैं। उनके चाचा और पूर्व राष्ट्रपति (President) गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले हफ्ते पुलिस ने उसी संपत्ति पर पूछताछ की थी। यह गिरफ्तारी तब हुई जब महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने सुप्रीम कोर्ट में मौलिक अधिकार याचिका दायर कर अपनी सुरक्षा बहाल करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की, जिसे पिछले महीने सरकार ने काफी कम कर दिया था।

पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति (President) अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद, महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के सबसे बड़े बेटे और विधायक नमल राजपक्षे से पुलिस ने महिंद्रा राजपक्षे के एक कर्मचारी के साथ एक अन्य संपत्ति मामले में पूछताछ की थी। चुनावों से पहले नई सरकार ने 2005 और 2015 के बीच महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति (President) पद के दौरान गलत काम करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की कसम खाई थी।

इससे पहले CID ने 3 जनवरी 2025 को योशिता राजपक्षे को कटारगामा में सरकारी स्वामित्व वाली जमीन के संबंध में पूछताछ की थी। जांच विभाग (investigation department) इस जमीन के स्वामित्व वाले दस्तावेजों में हुई हेरफेर को लेकर जांच कर रही थी। पुलिस प्रवक्ता SSP बुद्धिका मनथुंगा का कहना है कि राजपक्षे को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #President #SriLanka

RELATED ARTICLE

close button