पंजाब। पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) में जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। कम से कम 20 लोगों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को अपराध के पीछे सांठगांठ का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की।
यह भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
जानकारी के अनुसार 11 लोगों का इलाज पटियाला के राजिंदरा अस्पताल और छह लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में चल रहा है। संगरूर के सिविल सर्जन कृपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत चुनाव आयोग ने शनिवार को पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के माध्यम से संगरूर जहरीली शराब (poisonous liquor) त्रासदी में पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
पुलिस (Police) ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जहरीली शराब (poisonous liquor) त्रासदी के केंद्र से 30 किमी दूर सुनाम ब्लॉक से नई मौतों की सूचना मिली है। कानून व्यवस्था के अलावा पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) गुरिंदर ढिल्लों की अध्यक्षता में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। एसआईटी (SIT) साजिश की तह तक पहुंचेगी।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के हवाले से बयान में कहा गया है कि इसमें (poisonous liquor) शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। अप्रमाणित अफवाहों का शिकार न बनें। विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने कहा, ”घटना के सिलसिले में मुख्य आरोपी हरमनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में सुखविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह और गुरलाल सिंह शामिल हैं।” पुलिस (Police) ने 200 लीटर इथेनॉल और 156 बोतल शराब और अन्य सामान बरामद किया।
Tag: #nextindiatimes #police #poisonousliquor #SIT