छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक श्री सीमेंट प्लांट (cement plant) से जहरीली गैस (poisonous gas) निकलने लगी, जिसकी चपेट में कई स्कूली छात्राएं आ गईं। छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं। यह घटना खपराडीह गांव के सरकारी स्कूल की है।
यह भी पढ़ें-BJP ने किए बड़े वादे; मुफ्त बिजली-पानी, होली-दीवाली पर फ्री सिलेंडर और…
सीमेंट प्लांट (cement plant) से गैस निकलने के दौरान छात्राएं स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थीं। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 38 छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला ले जाया गया। कुछ छात्राओं की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल (hospital) रेफर किया गया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने इस घटना के लिए गैस (poisonous gas) लीकेज की संभावना जताई है। साथ ही रायपुर से पर्यावरण विशेषज्ञ की टीम और हाइजीन लैब की टीम रायपुर से बलौदाबाजार आ रही है। टीम घटना के कारण की जांच करेगी। यहां से बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला लाया गया। बच्चों की तबीयत बिगड़ने और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया। कुछ बच्चों को भाटापारा और सिमगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। उन्हें शासकीय अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया।
इस मामले में लोगों का कहना है कि संयंत्र (cement plant) के प्रदूषण के कारण बच्चे हो बेहोश हुए हैं। एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहनों से बच्चों को 30 से 35 सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (hospital) में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Tag: #nextindiatimes #cementplant #Chhattisgarh