30.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

PM नेतन्याहू के घर पर फिर हुआ हमला, आंगन में गिरे आग के गोले

इजरायल। इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के आवास एक बार फिर हमला हुआ है। यह हमला इजरायल (Israel) के उत्तरी शहर कैसरिया (Caesarea) में पीएम पर दो फ्लैश बम दागे गए, जो बगीचे में गिरे। हालांकि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें-गाजा में एक बार फिर इजरायल ने की भीषण बमबारी, 25 लोगों की मौत

शनिवार शाम को सुरक्षा निकायों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि हमले के समय नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और उनके परिवार के सदस्य घर में मौजूद नहीं थे। इजरायल (Israel) ने इस हमले को उकसावे की बहुत गंभीर कार्रवाई बताया है और हमलावरों को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। राष्ट्रपति इसाक हर्जोग (Isaac Herzog) ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

इजरायल (Israel) के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार सुबह एक एक्स पोस्ट साझा करते हुए कहा कि सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने भी एक्स पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के खिलाफ उकसावे की सारी हदें पार हो गई हैं। आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और रेड लाइन पार करने जैसा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्टूबर में कैसरिया में पीएम नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के घर की ओर ड्रोन दागा गया था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस हमले को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने कैसरिया (Caesarea) शहर में उनके घर पर ड्रोन से हमला कर उन्हें और उनकी पत्नी को मारने की कोशिश की थी।

Tag: #nextindiatimes #BenjaminNetanyahu #Israel

RELATED ARTICLE

close button