28 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

शपथ ग्रहण से पहले PM मोदी की ‘टी पार्टी’, पहुंचे ये दिग्गज नेता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वे 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास (PM residence) पर चुनिंदा सांसदों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस ‘टी पार्टी’ (Tea Party) में मौजूद नेता आज शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-PM पद की शपथ लेने से पहले राजघाट पहुंचे नरेंद्र मोदी, बापू को किया नमन

इस बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अमित शाह पीएम आवास (PM residence) पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री आवास (PM residence) पर पहुंचे अन्य नेताओं में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुप्रिया पटेल, अर्जुन राम मेघवाल, जितिन प्रसाद पंकज चौधरी, राव इंद्रजीत सिंह, बीएल वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजिजू, मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) शामिल हैं।

आज शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) पीएम मोदी (PM Modi) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। उनके साथ भाजपा के कई नेता (BJP leaders) और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। टीडीपी की तरफ से राम मोहन नायडू और पेम्मासानी चंद्र शेखर के मंत्री (minister) पद की शपथ लेने की बात सामने आई है।

इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी (PM Modi) सबसे पहले महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी।

Tag: #nextindiatimes #PM #narendramodi

RELATED ARTICLE

close button