वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। शुक्रवार की सुबह पीएम बीएचयू (BHU) के स्वतंत्रता भवन पहुंचे। यहां पीएम (PM Modi) ने सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें-PM मोदी ने किया ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ, दी 10 लाख करोड़ की सौगात
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) संत रविदास मंदिर पहुंचे। मंदिर में दर्शन के बाद प्रसाद ग्रहण किया। करखियांव (Karkhiyav) में जनसभा स्थल पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। यहां पीएम मोदी (PM Modi) कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। तेज धूप के बीच लोग पीएम मोदी (PM Modi) का इंतजार कर रहे हैं। करखियांव (Karkhiyav) स्थित जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले लोगों की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
करखियांव (Karkhiyav) में आयोजित पीएम (PM Modi) के जनसभा में खुले आसमान के नीचे तीखी धूप के बीच बैठने की व्यवस्था है। यहां धूप में लोग सिर पर दुपट्टा और गमछा रखकर बैठे दिख रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो थोड़ी देर बैठने के बाद यहां से उठकर चलते बन रहे हैं। इस दौरान भाजपा (BJP) के स्थानीय नेता, विधायक, मंत्री भी आमजन के बैठने वाली जगह में बैठे दिख रहे हैं। सभी का प्रयास है कि प्रधानमंत्री के आने से पहले कुर्सियां भर जाएं।

काशी में पीएम (PM Modi) ने कहा कि काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी यह विशेष जिम्मेदारी बनती है कि मैं आप सभी की सुविधाओं का ख्याल रखूं, यह मेरा दायित्व है। इस पावन समय पर मुझे अपना दायित्व पूरा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आज वाराणसी (Varanasi) से हजारों करोड़ की योजनाओं (scheme) का शिलान्यास होने जा रहा है जिससे जनता को लाभ मिलेगा। इस योजना (scheme) में रविदास मंदिर के लिए भी कार्य होगा। सड़कों से लेकर भजन-कीर्तन के लिए भी सुविधाएं दी जाएंगी ताकि भक्तों को आध्यात्मिक लाभ मिले साथ ही उनकी कई परेशानियों से छुटकारा मिल सके।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #Varanasi