गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का रोड शो शुरू हो चुका है। यह रोड शो मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक होगा। यह रोड शो (road show) 1400 मीटर लंबा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के समर्थकों का उत्साह चरम पर है। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-लखनऊ: बसपा चेयरमैन ने तमाम समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन
पीएम मोदी (PM Modi) के रोड शो (road show) के मद्देनजर आंबेडकर रोड पर बैरिकेडिंग के साथ ही पर्दा लगाया गया है। मालीवाड़ा चौराहे के पास कांग्रेस (Congress) के मुख्य चुनाव कार्यालय के सामने भी पर्दा लगा दिया गया है। कांग्रेस (Congress) महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी का कहना है कि पूरी रोड को ब्लॉक कर दिया गया है। इससे कार्यालय में कोई कार्यकर्ता जा नहीं पा रहा है।
एडीसीपी यातायात (ADCP Traffic) वीरेंद्र कुमार ने इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर (helpline number)- 9643322904, 01202986100, यातायात निरीक्षक मुख्यालय संतोष सिंह- 7007847097, यातायात निरीक्षक द्वितीय अजय कुमार- 9219005151 पर संपर्क कर सकते हैं।

गाजियाबाद (Ghaziabad) में रोड शो के खास मायने हैं। यहां राजनगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक में पश्चिम यूपी के लगभग सभी जिलों के लोग रहते हैं। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में देश के दस से ज्यादा राज्यों के 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। पीएम (PM Modi) के साथ सीएम योगी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहेंगे। सीएम 10 दिन के भीतर दूसरी बार आ रहे हैं। इससे पहले वह 29 मार्च को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए थे।
Tag: #nextindiatimes #roadshow #Ghaziabad #PMModi