34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

PM मोदी आज देश को समर्पित करेंगे सबसे लंबा समुद्री पुल, जानें अटल सेतु की खास बातें

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज देश के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस 22 किलोमीटर लंबे पुल के जरिए महज 15 मिनट में मुंबई (Mumbai) से नवी मुंबई की दूरी तय की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश के सबसे लंबे पुल ‘अटल सेतु’ (Atal Setu) का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें-बिलकिस बानो केस के एकमात्र गवाह ने आरोपियों के लिए की ऐसी मांग…

मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (MTHL) को ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ (Atal Setu) नाम दिया गया है। मालूम हो कि पीएम मोदी (PM Modi) ने दिसंबर 2016 में इस पुल की आधारशिला रखी थी। दरअसल, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इसका नाम अटल सेतु (Atal Setu) रखा गया है।

पीएम मोदी भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का करेंगे उद्घाटन, pm-modi -to-visit-maharashtra-inaugurate-indias-longest-sea-bridge-atal-setu

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव (Marine Drive) से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। 9.2 किमी लंबी यह सुरंग 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी सूर्या पेयजल परियोजना का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों को पीने के पानी की आपूर्ति करेगा। प्रधानमंत्री (PM Modi) सांताक्रूज (Santa Cruz) इलेक्ट्रॉनिक निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र- विशेष आर्थिक क्षेत्र में रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर ‘भारत रत्नम’ का भी उद्घाटन करेंगे।

ये हैं ब्रिज की खासियतें:

-अटल ब्रिज (Atal Setu) देश का सबसे लंबा समुद्री ब्रिज होगा, जिसकी लंबाई 21.8 किलोमीटर होगी। इस पुल का 16.5 किलोमीटर हिस्सा समुद्र के ऊपर और 5.5 किलोमीटर हिस्सा जमीन के ऊपर बना हुआ है। ये 6 लेन वाला रोड ब्रिज है।
-यह ब्रिज (Atal Setu) मुंबई से नवी मुंबई को आपस में जोड़ेगा, जिससे दो घंटे के सफर को लगभग 15 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही, पुणे, गोवा और दक्षिण भारत का सफर भी कम समय में पूरा हो सकेगा।
-इस पुल (Atal Setu) को बनाते हुए सुरक्षा को भी मद्देनजर लिया गया है। जिसके बाद इस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले 190 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
-दुनिया का 12वां सबसे लंबा समुद्र पर बना पुल (Atal Setu) भी है, जो 17 हजार 840 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है।

Tag: #nextindiatimes #AtalSetu #pmmodi #seabridge

 

RELATED ARTICLE