16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

काजीरंगा नेशनल पार्क में PM मोदी ने हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी

Print Friendly, PDF & Email

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के असम दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी भी की। इसके बाद उन्होंने उसी रेंज में जीप की सवारी का भी लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने किया देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन, पानी के नीचे दौड़ी ट्रेन

अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की। प्रधानमंत्री के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) के निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व पहुंचे। यहां उन्होंने हाथी और जीप की सवारी की।

प्रधानमंत्री (PM Modi) राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा (Kaziranga National Park) पहुंचे थे। पीएम आज जोरहाट (Jorhat) में प्रसिद्ध अहोम जनरल लचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ वेलोर’ का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) असम के अपने दो दिवसीय दौरे में करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही यहां वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी (PM Modi) के साथ उद्यान निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे। प्रधानमंत्री (PM Modi) राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा (Kaziranga National Park) पहुंचे थे। यह पीएम मोदी (PM Modi) की संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के घोषित विश्व धरोहर स्थल की यह पहली यात्रा है।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #Kaziranga #NationalPark

RELATED ARTICLE

close button