अजमेर। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) को भेंट की गई चादर को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju), बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी दिल्ली की निजामुद्दीन औलिया दरगाह पहुंचे। दोनों सुबह 10 बजे के करीब दरगाह पहुंचे।
यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान
पीएम की ओर से भेंट की गई इस चादर को निजामुद्दीन औलिया दरगाह में ले जाने के बाद अजमेर दरगाह पर पेश की जाएगी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू (Kiren Rijiju) ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Dargah) पर उनकी ओर से चढ़ाई जाने वाली चादर पेश की। यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।”

अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) के खादिम और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की ओर से भेजी चादर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से जो चादर भेजी गई है, वो देश के 140 करोड़ देशवासियों को एक तोहफा है, मोहब्बत का… अमन का… एकता का।
बता दें पीएम मोदी (PM Modi) ने यह चादर भारी विरोध के बीच भेजी है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बीते रोज प्रिंसिपल सेक्रेटरी को खत लिखकर कहा था कि पीएम मोदी को अजमेर दरगाह के लिए चादर नहीं भेजनी चाहिए। उनका मानना था कि इससे केस पर प्रभाव पड़ेगा। विष्णु गुप्ता ने लिखा कि केस कोर्ट में लंबित है और ऐसे में पीएम मोदी को अजमेर उर्स (Ajmer Dargah) में चादर भेजने से बचना चाहिए क्योंकि इससे केस पर प्रभाव पड़ सकता है।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #AjmerDargah #KirenRijiju