38.7 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

इटली में PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, इन दिग्गजों से करेंगे मुलाकात

इटली। इटली (Italy) 50वें जी7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) की मेजबानी कर रहा है। इटली के अपुलिया में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समेत देश-दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख जुटे हैं। जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए इटली (Italy) के अपुलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का जोरदार स्वागत किया गया ।

यह भी पढ़ें-मोदी कैबिनेट पर राहुल गांधी का तंज, बोले-‘NDA का मंत्रिमंडल नहीं परिवार मंडल’

हालांकि भारत जी-7 (G7 Summit) का सदस्य नहीं है, लेकिन उसे एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली (Italy) पहुंच गया हूं। मैं विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।”

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) के आउटरीच सत्र में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम कई वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री (PM Modi) आउटरीच सत्र के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इन बैठकों में मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

माना जा रहा है कि अमेरिका इस दौरान खालिस्तानी पन्नू का मुद्दा भी उठा सकता है। इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) के जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Meloni) और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ बातचीत करने की उम्मीद है। हालांकि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ पीएम मोदी (PM Modi) की कोई द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है, लेकिन फोटो-ऑप के दौरान उनसे मिलने की संभावना है।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #Summit

RELATED ARTICLE

close button