26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

तिरुपति बालाजी पहुंचे PM मोदी, हर भारतीय के लिए की ये प्रार्थना

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं। इस बीच पीएम मोदी देर रात आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे। जहां प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के साथ ही तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर गए और पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ें- देव दीपावली पर 11 टन फूलों से सजाया जाएगा विश्वनाथ धाम, होगा लेजर शो

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। यहां वो चुनावी सभा में शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे। पीएम दोपहर करीब 12 बजे महबूबाबाद और करीब 2 बजे करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी और सीएम जगन मोहन के आगमन पर तिरुमाला जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। रेनिगुंटा एयरपोर्ट से लेकर तिरुमाला हिल तक जाने वाले रास्तों पर पुलिस की चौकियां बनाई गई हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, साथ ही आने जाने वाल वाहनों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम बजे हैदराबाद में एक मैगा रोड शो भी करेंगे, जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। चुनावी मौसम में पीएम मोदी रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। आपको बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। 119 सीटों वाले विधानसभा में कांग्रेस, बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम चुनावी रण में उतरे हैं। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी, वहीं नतीजे भी 3 दिसंबर को ही घोषित किए जाएंगे। ऐसे में सभी पार्टियां राज्य की सत्ता पर काबिज होने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं।

Tag: #nextindiatimes #pmmodi #tirupatibalaji #telangana

RELATED ARTICLE

close button