नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने चुनावी कैंपेन (campaign) लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ कैंपेन (campaign) लॉन्च किया है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कया है।
यह भी पढ़ें-PM मोदी ने किया देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन, पानी के नीचे दौड़ी ट्रेन
पीएम मोदी (PM Modi) ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा- ‘मेरा भारत, मेरा परिवार।’ मोदी का परिवार कैंपेन (campaign) के तहत यूक्रेन युद्ध के दौरान सुरक्षित भारत लाए गए छात्रों और ऐसे ही संकटग्रस्त देशों से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की उपलब्धि को भी दिखाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस कैंपेन के जरिए भारतीय राजनीति में परिवारवाद पर वंशवाद पर हमला बोला है।
परिवारवाद पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने एक जनसभा में कहा था कि…एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा। मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, आपके सपने ही मेरा संकल्प होगा। जिंदगी खपा दूंगा, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, इसलिए देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं, अपना परिवार मानते हैं। देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं।

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी (PM Modi) के परिवार पर टिप्पणी की थी। इसके बाद बीजेपी ने लालू प्रसाद के बयान पर हमला बोला और पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी (PM Modi) के समर्थन में अपने एक्स अकाउंट का ‘बायो’ चेंज कर लिया था। बीजेपी (BJP) नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा था।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #campaign #election