कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज 15, 400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने मेट्रो (underwater metro) में बैठकर सफर किया। मेट्रो (underwater metro) में उन्होंने कई छात्रों से बातचीत की। वो मंगलवार को कोलकाता (kolkata) पहुंचे। पांच दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी (PM Modi) का यह दूसरा दौरा है।
यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव, रायबरेली से न लड़ने की ये है वजह
पीएम (PM Modi) ने आज कोलकाता (kolkata) में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो (underwater metro) का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। ट्रेन में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और डब्ल्यूबी एलओपी और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद थे। मेट्रो टनल (underwater metro) कोलकाता की हुगली नदी के नीचे बनाई गई है।
यह टनल 16.6 किलोमीटर लंबी है। अंडरवाटर मेट्रो (underwater metro) हुगली नदी (Hooghly River) के तल से 32 किलोमीटर नीचे चलेगी। यह मेट्रो हावड़ा (Howrah) को कोलकाता शहर से जोड़ेगी। मेट्रो टनल (सुरंग) कोलकाता (kolkata) की हुगली नदी (Hooghly River) के नीचे बनाई गई है। यह टनल 16.6 किलोमीटर लंबी है।
मेट्रो (underwater metro) में सफर करने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) कोलकाता में एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां पर बड़ी तादाद में लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां पर लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। पीएम मोदी (PM Modi) कोलकाता पहुंचने के बाद सीधे दक्षिण कोलकाता (kolkata) के स्थित शिशु मंगल अस्पताल पहुंचे जहां पिछले कई दिनों से रामकृष्ण मिशन एवं मठ के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज भर्ती हैं।
Tag: #nextindiatimes #underwatermetro #PMModi #tunnel