26.5 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

करगिल वॉर मेमोरियल से PM मोदी ने पाकिस्तान को दिया ये कड़ा संदेश

Print Friendly, PDF & Email

कारगिल। 26 जुलाई को हर साल मनाया जाने वाला कारगिल (Kargil) दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है। इस साल इसकी 25वीं वर्षगांठ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस अवसर पर लद्दाख के द्रास में कारगिल (Kargil) युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की खास अपील, ‘कोई स्मृति ईरानी को…’

पीएम मोदी (PM Modi) ने साल 1999 में भारत-पाकिस्तान की युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों को याद करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे हमेशा मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। वह आतंकवाद और प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।’

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि आज मैं ऐसी जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं, मैं आतंकवाद (terrorism) के इन संरक्षकों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। हमारे जवान पूरी ताकत से आतंकवाद (terrorism) को कुचलेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा, “आतंकवाद (terrorism) को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज लद्दाख की ये महान धरती कारगिल (Kargil) विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। कारगिल (Kargil) विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं।”

Tag: #nextindiatimes #PMModi #Kargil #terrorism

RELATED ARTICLE

close button