20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर PM मोदी और राहुल-खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज 107वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi), राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी (Indira Gandhi) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”

यह भी पढ़ें-PM मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर राहुल गांधी का तगड़ा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कांग्रेस ने भी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को याद किया और आभार व्यक्त किया। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “साहस, शक्ति, समर्पण और दृढ़ संकल्प की पर्याय, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सुबह राजघाट के पास इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एक्स पर लिखा, “करोड़ों भारतीय ‘भारत की लौह महिला’ श्रीमती के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे। इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतीक थीं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में निस्वार्थ योगदान दिया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दादी साहस और प्रेम दोनों की मिसाल थीं। उनसे ही मैंने सीखा है कि असली ताकत राष्ट्रहित के पथ पर निडर होकर चलना है। उनकी यादें मेरी ताकत हैं, जो मुझे हमेशा रास्ता दिखाती हैं।”

बता दें कि 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर जन्मी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 (अपनी हत्या तक) तक देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी भारत की दूसरी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाली महिला थीं।

Tag: #nextindiatimes #IndiraGandhi #PMModi

RELATED ARTICLE

close button